लखनऊ में सीएए के विरोध में 66 दिनों से चल रहा धरना टला, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा- महामारी खत्म होते ही फिर बैठेंगे

कोरोनावायरस के चलते उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसके चलते लखनऊ के घंटाघर परिसर में चल रहे सीएए और एनपीआर के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन को टाल दिया गया है। लखनऊ में 17 जनवरी से प्रदर्शन चल रहा था। लेकिन, अभी यूपी के 4 शहरों में प्रदर्शन जारी है।   




 




जनता कर्फ्यू के दिन भी यूपी के 5 शहरों में चला धरना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके। लेकिन सीएए के खिलाफ यूपी के 5 शहर लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, प्रयागराज में प्रदर्शन जारी रहे। हालांकि, महिला प्रदर्शनकारियों की संख्या कम रही। 


मुरादाबाद में प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद को भी लॉकडाउन कर दिया है। जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को मुरादाबाद के ईदगाह में धरने में आमदिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ रही। कोरोनावायरस से बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए गए। एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक ने कहा- 21 तारीख को धरना खत्म करने का नोटिस दिया गया था। लेकिन इन सबने अपने साथ साथ जनता को भी खतरे में डाल दिया है। अब 12 लोग के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, आज प्रदर्शनकारियों से एक बार फिर वार्ता होगी। उम्मीद है कि आज धरना खत्म हो जाएगा। 


अलीगढ़, सहारनपुर, प्रयागराज में प्रदर्शन जारी
यूपी के अलीगढ़, सहारनपुर, प्रयागराज में भी सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 21 मार्च को पुलिस-प्रशासन ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से धरना खत्म करने की अपील की थी। लेकिन, रविवार को कोई असर नहीं हुआ और प्रदर्शन जारी रहा। यहां लोगों में कोरोनावायरस का भी कोई डर नहीं दिख रहा था। महिलाएं जरूरी बचाव के कदम भी नहीं उठा रही थीं। इसी तरह सहारनपुर के देवबंद में भी महिलाओं का धरना चल रहा है। मुत्तहिदा ख्वातीन कमेटी का बैनर तले चल रहे धरने में महिलाओं की संख्या काफी कम है। लेकिन यहां कोरोनावायरस से बचने के उपाय के तौर पर यहां सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं महिलाओं के बैठने के लिए तख्त का इंतजाम किया गया है। तख्त 1 मीटर से ज्यादा दूरी पर रखा गया है। हर तख्त पर एक महिला है। हालांकि जो भीड़ पहले मौजूद रहती थी उसमें बड़ी गिरावट आई है। इसी तरह प्रयागराज में भी प्रदर्शन चल रहा है। 


Popular posts
गोरखपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान जन्मी बच्ची का नाम कोरोना रखा, परिजन बोले- ये हमें सफाई के लिए प्रेरित करेगी
वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ की पार्टी में शामिल थे
द्वारका से 1700 लोगों को बसों से घर तक छोड़ा गया, उज्जैन में भी प्रशासन की मदद से यात्री बाहर भेजे गए; अजमेर शरीफ में अब तक 3500 जायरीन फंसे हुए हैं
Image
14 अप्रैल तक ग्राहक फ्री में देख सकेंगे डिश टीवी-एयरटेल-टाटा स्काई के चुनिंदा सर्विस चैनल्स, इसमें कुकिंग, फिटनेस, डांस समेत मूवी चैनल्स शामिल
Image