हुवावे बैंड 4 भारत में लॉन्च, 8 वॉच फेस प्री-इन्स्टॉल मिलेंगे; कंपनी के स्टोर पर 66 फेस मौजूद

चीनी कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपना नया वियरेबल हुवावे बैंड 4 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने इसे ग्रेफाइट ब्लैक के सिंगल कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। ग्राहक इस बैंड का फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। बता दें कि फिटनेस ट्रैकर के फंक्शनल डिजाइन में बिल्ट-इन यूएसबी इन-लाइन चार्जर दिया है। इसमें फिटनेस ट्रैकिंग से जुड़े फीचर्स के साथ हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी मिलेगा।


इसमें 0-96-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 80 x 160 पिक्सल है। बैंड में 2.5D राउंडिंग एज और ओलिओफोफिक कोटिंग वाला पैनल दिया है। कंपनी के मुताबिक हुवावे बैंड 4 सिंगल चार्जिंग के बाद 9 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसमें 8 बिल्ट-इन कलरफुल वॉच फेस दिए हैं। वहीं, 66 वॉच फेस हुवावे स्टोर पर उपलब्ध हैं।


इस बैंड की मदद से डेली लाइफ की फिटनेस एक्टिविटी के साथ मूवमेंट, एक्सरसाइज और हार्ट रेट को मॉनिटर किया जा सकता है। यूजर्स अपने लाइफस्टाइल को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसमें करीब नौ एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनमें आउटडोर रन से लेकर फ्री-ट्रेनिंग तक शामिल हैं। यूजर सभी तरह की एक्टिविटी को कंपनी के फिटनेस ऐप Huawei Wear पर देख सकता है।


Popular posts
गोरखपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान जन्मी बच्ची का नाम कोरोना रखा, परिजन बोले- ये हमें सफाई के लिए प्रेरित करेगी
वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ की पार्टी में शामिल थे
लखनऊ में सीएए के विरोध में 66 दिनों से चल रहा धरना टला, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा- महामारी खत्म होते ही फिर बैठेंगे
द्वारका से 1700 लोगों को बसों से घर तक छोड़ा गया, उज्जैन में भी प्रशासन की मदद से यात्री बाहर भेजे गए; अजमेर शरीफ में अब तक 3500 जायरीन फंसे हुए हैं
Image
14 अप्रैल तक ग्राहक फ्री में देख सकेंगे डिश टीवी-एयरटेल-टाटा स्काई के चुनिंदा सर्विस चैनल्स, इसमें कुकिंग, फिटनेस, डांस समेत मूवी चैनल्स शामिल
Image